पीड़ितों को न्याय दिलाने बसपा ने सौपा ज्ञापन

जबलपुर दर्पण। बहुजन समाज पार्टी इकाई जबलपुर में पनागर एवं बेलखेड़ा थाने में पिछड़ा वर्ग एवं अनुसूचित जाति के पीड़ितों के ऊपर हुए अन्याय अत्याचार के संबंध में बड़ी संख्या में बसपा कार्यकर्ताओं ने एसपी ऑफिस पहुंचकर एडिशनल एसपी सिटी संजय कुमार अग्रवाल एवं एडिशनल एसपी ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल को ज्ञापन सौंपा। बसपा जिला महासचिव राकेश समुद्रे ने बताया कि पनागर थाने के ग्राम छीनामानी में दिलीप बर्मन पिता शारदा बर्मन के ऊपर एससी-एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज झूठे मुकदमे की पुलिस उप अधीक्षक स्तर के उच्च अधिकारी से निष्पक्ष जांच कराकर मुकदमा खारिज करने की मांग की है। वही एक और मामले में बसपा जबलपुर में बेलखेड़ा थाना निवासी श्रीमती गंगा बाई पति रामप्रसाद अहिरवार के साथ जातिसूचक गाली देकर मारपीट करने वाले संतोष सिंह लोधी एवं अन्य के ऊपर भी मारपीट का मुकदमा कायम कर न्याय दिलाने की मांग की है।इस अवसर पर बसपा मुख्य जॉन इंचार्ज बाल किशन चौधरी, राकेश समुंद्री, ओम समद, राकेश चौधरी, लक्ष्मण समुद्रे आदि उपस्थित रहे।



