25 वर्षीय दिव्याग का अपहरण कर,15 लाख की मांगी फिरौती

जबलपुर दर्पण नप्र। गोसलपुर में लम्बे समय से निवास कर रहे रेत कारोबारी मलखान सिंह राजपूत के पुत्र का अपहरण शाम 7 बजे के दौरान हो गया। अपहरण के एक घण्टे बाद पिता के मोबाइल पर काल कर अपहर्ताओं ने 15 लाख रुपए की फिरौती की मांग की,पीड़ित पिता द्वारा रात्रि 10 मामला दर्ज कराया गोसलपुर थाना क्षेत्र के शंकर कॉलोनी की बताई जा रही हैं। गोसलपुर थाना प्रभारी से मिली जानकारी अनुसार रोजाना की तरह शाम को घर से दोस्तों से मिलने निकला था। फिर घर नहीं लौटा,घटना को लेकर पीड़ित परिवार सदमें में हैं। वहीँ क्राइम ब्रांच की टीम को लास्ट लोकेशन स्टेशन रोड पर मिली है। गोसलपुर थाना क्षेत्र के रेत कारोबारी मलखान सिंह के 25 वर्षीय बेटे राहुल उर्फ गोलू सिंह के अपहरण की सनसनीखेज वारदात बुधवार देर शाम 7 बजे के लगभग बताई जा रही है। अपहरणकर्ताओं ने राहुल सिंह राजपूत उर्फ गोलू के मोबाइल फोन से पिता के नंबर पर फोन कर 15 लाख की फिरौती मांगी थी। अपहरण की खबर लगते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। और कुछ देर के लिए गोलू के पिता ने इस मामले गम्भीरता से नहीं लिया। जब फोन आने के बाद पिता ने घर पहुँच कर पूछा कि गोलू कहा है। गोलू की माता श्रीमती नीता बाई ने कहा कि होगा यहीं कहीं। इस पर जब पुनः पिता ने गोलू को फोन लगाया तो फोन बंद हो गया। इस पर तत्काल शिकायत गोसलपुर थाने में दर्ज कराई गई है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के खिलाफ धारा 363 व 365 के तहत मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेष सिंह बघेल ने पुलिस टीम को युवक की खोजबीन में लगा दिया। वहीँ मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा भी गोसलपुर थाने पहुंचे। पुलिस की अलग-अलग टीमें युवक की खोजबीन में लगी है। अभी तक युवक का कोई भी सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है। पुलिस के द्वारा आसपास में लगें सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
क्या हैं पूरा मामला पुलिस के मुताबिक गोसलपुर के शंकर कॉलोनी निवासी राहुल सिंह राजपूत उर्फ गोलू बुधवार की शाम 7 बजे के दौरान अपने घर से दोस्तों से मिलने के लिए पुरानी खदान के पास जाने को कह कर निकला था। वहीँ एक घण्टे करीब 8:00 बजे के लगभग राहुल के पिता मलखान सिंह के मोबाइल पर राहुल के नंबर से फोन आया कि हमने तुम्हारे बेटे का अपहरण कर लिया है। उसे छोड़ने के लिए हमें 15 लाख रुपए लाकर दो। मलखान ने अपहरणकर्ताओं से रुपए लेकर आने को कहां तो अपहरणकर्ताओं ने रुपये दूसरे दिन लेकर आने की बात कहकर मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया।अचानक आए फोन और अपहरणकर्ताओं द्वारा मांगी गई फिरौती के बाद मलखान लगातार अपने बेटे को फोन लगाते रहे लेकिन फोन स्विच ऑफ आ रहा था। मौके पर गोसलपुर थाने का पुलिस स्टाफ के अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेष बघेल भी गोसलपुर पहुंचे। अलग-अलग टीमों को अपहृत युवक की खोजबीन में लगाया गया। राहुल की फोन की अंतिम लोकेशन गोसलपुर स्टेशन बताई जा रही थी। रेत व्यपार से जुड़े हैं। उनका पुत्र पैरालिसिस से ग्रस्त है। जानकारी के मुताबिक राहुल के पिता मलखान सिंह रेत के कारोबार से जुड़े हुए हैं ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि रेत से जुड़ी किसी रंजिश के चलते उनके बेटे का अपहरण तो नहीं किया गया है। वही राहुल का बायां हाथ पैरालिसिस ग्रस्त है। दोस्तों और आसपास के लोगों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही हैं। तीन लोगों को सन्देह में लेकर छान बीन चल रही है। हालांकि इस मामले में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है।



