श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ
जबलपुर दर्पण। श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ कथा व्यास पंडित सिद्धांत शास्त्री के माध्यम से दिनांक 9 मार्च से 16 मार्च तक, शिवनगर जयप्रकाश नारायण वार्ड में आयोजित है। इस भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन यजमान मनोज-सुषमा पटेल, बुल बुल पूजन सामग्री के द्वारा आयोजित किया जा रहा है। प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे से कथा व्यास पं. सिद्धांत शास्त्री द्वारा प्रवचन का आयोजन होगा। 9 मार्च को कलश यात्रा , श्रीमद् भागवत गीता (लाल), 10 मार्च को परीक्षित जन्म, 11 को सुखदेव आगमन, 12 को श्री कृष्ण जन्म पीला, 13 मार्च को कृष्ण बाललीला एवं गोवर्धन पूजा , रास गरबा, 14 को रुकमणी विवाह, 15 को सुदामा चरित्र एवं 16 मार्च को हवन एवं भण्डारा का आयोजन होगा।
गुरु जी नागेन्द्र शर्मा सहित यजमान एवं आयोजक परिवार के अयोध्या प्रसाद पटैल, नन्दलाल संतो बाई, कुसुम, मदन बबली, राकेश उमा, दिलीप, आशा, अंजू, निर्मला, नीरज, नीलेश, अभिनय, राहुल , बिट्टू, मनीष यश, नेहा, बुलबुल, माही, अनमोल, भोला कोष्टा, महेश, छोटू केशरवानी बबलू यादव, शैलू अग्रवाल, मोहन दुबे, इन्द्रकुमर ताम्रकार, गोलू ठाकुर, स्वप्निल अग्रवाल, विशाल जैन, कुक्कू अग्रवाल आदि ने सभी से उपस्थित की अनुरोध किया है।



