वाटर स्पोर्ट्स प्रारम्भ होगा गोकलपुर तालाब में:राकेश सिंह

साँसद ने विधायक अशोक रोहाणी व कलेक्टर के साथ किया निरीक्षण
जबलपुर दर्पण नप्र राजेंद्र सिंह की रिपोर्ट। रांझी विधान सभा के अंतर्गत आने वाले गोकलपुर तालाब में वाटर स्पोर्ट्स की गतिविधियां प्रारम्भ करने की अपार संभावना को देखते हुए साँसद राकेश सिंह ने स्थानीय विधायक अशोक रोहाणी, कलेक्टर इलैयाराजा टी,मप्र ओलपिंक संघ के सचिव दिग्विजय सिंह के साथ तालाब का निरीक्षण किया। आपको बता दे कि किसी भी वाटर स्पोर्ट्स को संचलित करने के लिए 1 हजार फीट लंबाई और आठ सौ फीट चौड़ाई के साथ भरपूर पानी की आवश्यकता होती है यह सब गोकलपुर तालाब में उपलब्ध है इससे यहां पर वाटर स्पोर्ट्स प्रारंभ किया जा सकता है।
तालाब हर दृष्टि से वाटर स्पोर्ट्स के लिए उपयुक्त स्थान है और यहां रोइंग,कायकिंग केनोइंग, सिलिन,ड्रेगन बोट आदि वाटर स्पोर्ट्स प्रारम्भ किये जा सकते है।