सेवादल द्वारा खमरिया थाना जाकर लिया संज्ञान

जबलपुर दर्पण। विगत 16 जनवरी को एक समीर बर्मन नामक बालक की मृत्यु का प्रकरण था जिन्हें पुलिस द्वारा आत्महत्या का मामला कायम करके आगे की कार्रवाई कर रही थीं परंतु परिवार के लोगों का आरोप है यह मामला हत्या का हो सकता है इसलिए परिवार के सदस्यों द्वारा जिला शहर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सतीश तिवारी संपर्क किया सतीश तिवारी जी ने संबंधित अधिकारियों से चर्चा करके सभी एंगल मैं इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच करने की मांग किया था। परंतु अभी तक के पुलिस के जांच से परिवार के लोग संतुष्ट नहीं थे परिवार के सदस्यों ने पुनः सेवादल अध्यक्ष सतीश तिवारी जी से संपर्क किया और निष्पक्ष जांच हो उसके लिए मदद की अपील किया तब जिला शहर कांग्रेस सेवादल ने पीड़ित परिवार की मांगों को ध्यान में रखते हुए एवं पीड़ित परिवार को उचित न्याय मिल सके इसलिए पीड़ित परिवार के सदस्यों को साथ में लेकर अध्यक्ष सतीश तिवारी के नेतृत्व में तथा यतेंद्र सोनी, श्वेता दुबे, जितेंद्र यादव, उमेश पटेल, विष्णु विनोदिया, रीना विश्वकर्मा, महेश दत्त, प्रशांत कोरी, प्रदीप सोनी, सुशील जसेले, विवेक कुमार सोनी, के उपस्थिति में खमरिया थाना में पहुंचे वहां पर संबंधित अधिकारी ने इस प्रकरण की पूरी जानकारी दी पुलिस प्रशासन द्वारा आश्वासन दिया गया केस प्रकरण मैं किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जा रही है।