श्रीराम महायज्ञ में उमडा भक्तों का सैलाब

सिहोरा कूम्ही सतधारा जबलपुर दर्पण

सिहोरा में बाबाताल के पास श्री श्री 1008 बालसंत सीताशरण जू महाराज सिद्धन धाम लोढा पहाड के साथ अन्य साधू संतो के सानिध्य में चल रहे 11 कुंडीय विश्वशांति श्रीराम महायज्ञ के सातवें दिन आज क्षेत्रीय श्रद्धालूजनो का सैलाब उमड़ रहा है। हर कोई नगर में अब तक हुए धार्मिक आयोजनो में सबसे बडे इस आयोजन में यज्ञ भगवान की परिक्रमा लगाकर पुण्य लाभ प्राप्त करते नजर आ रहा है।
महायज्ञ में हिस्सा लेने सिहोरा खितौला के अलावा दर्जनों गांवो के लोग प्रतिदिन महायज्ञ में पुण्य लाभ प्राप्त करने पहुते है।आयोजन में लगातार बढ रही भीड को देखते हुए प्रशासन ने जबलपुर कटनी तथा मझंगवा उमरियापान मझौली तरफ से सिहोरा पहुचनें वाले वाहनो को मनसकरा एंव खितौला तिराहा से नेशनल हाइवे नम्बर तीस पर डायवर्ट कर दिया जिससे यज्ञ स्थल बाबाताल के पास जाम की स्थिति निर्मित न हो और सभी लोग आसानी से आयोजन स्थल पर पहुच सके।



