प्रदेश में सेवानिवृत्ति कर्मचारियों को मिले 31% महंगाई भत्ता

जिला कांग्रेस कमेटी डिंडोरी अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिला कांग्रेस कमेटी डिंडोरी के सहायता केंद्र से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है। प्रेस विज्ञप्ति में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला ने बताया कि सेवानिवृत्ति कर्मचारियों को महंगाई भत्ता 31 प्रतिशत देने सरकार ठोस कदम उठाए, मांग को लेकर मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री को जिला कांग्रेस ने एक पत्र लिखा है। पत्र में वीरेंद्र बिहारी शुक्ला ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री इस महंगाई के समय सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अपना एवं अपने परिवार का जीवन यापन करना मुश्किल हो रहा है। महंगाई ने चारों तरफ हाहाकार मचा रखा है, सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पास पेंशन के अलावा जीविका उपार्जन के अन्य कोई साधन भी नहीं है। मांग को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी डिंडोरी ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को 31% महंगाई भत्ता प्रदान करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम पत्र सौंपा गया है।



