पूर्णाहुति के साथ संपन्न हुआ शिव महारुद्र अभिषेक महायज्ञ

ग्यारह दिवसीय कथा आयोजन में हरिनाम संकीर्तन का चल रहा था जाप
डिंडोरी,जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले के शहपुरा जनपद क्षेत्र अंतर्गत पडरिया कला गांव श्री शिव महारुद्र यज्ञ का आयोजन किया जा रहा था। बताया गया कि ग्यारह दिवसीय श्री श्री 1008 श्री शिव महा रूद्र महायज्ञ आयोजन के दौरान अखंड हरिनाम संकीर्तन व प्रवचन भी चल रहा था। गौरतलब है कि कार्यक्रम का समापन पिछले दिनों रविवार को हवन के साथ पूर्णाहुति व भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। जानकारी में बताया गया है कि महारुद्र यज्ञ में पूजा-अर्चना व परिक्रमा को लेकर प्रतिदिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही थी। पिछले दिनों समापन समारोह के दौरान शिव महारुद्र यज्ञ के अंतिम दिन वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ देवी-देवताओं की विशेष पूजा पाठ के दौरान पूर्णाहुति के साथ महाआरती की गई। पूर्णाहुति के दिन खेर माता प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय संगठन मंत्री महंत भगत गिरी बच्चू बाबा ने पहुंचकर पूर्णाहुति संपन्न कराया। कार्यक्रम के दौरान यज्ञचार्य पंडित नीरज शास्त्री, पंडित शुलभ शास्त्री जी,
पंडित रास शुक्ल जी, पंडित शशांक तिवारी सहित अन्य लोगों ने वैदिक रीति-रिवाज से एक लाख अट्ठासी हजार देवी-देवताओं का आह्वान कर विशेष पूजा-अर्चना कराया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक दिन 15 हजार आहूति दिया जाता था। महारुद्र यज्ञ में रुद्रीपाठ के मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ में कुल लगभग दो लाख 19 हजार आहुतियां दी गई। कार्यक्रम के पश्चात श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद व महाप्रसाद वितरण करते हुए शिव महारुद्र यज्ञ के साथ सुख शांति के लिए हवन किया गया।



