रोजगार सहायक ने गरीबों को छोड़, बेटे के नाम स्वीकृत करवाया आवास

ग्रामीणों ने कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल, कड़ी कार्यवाही की मांग
डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले के जनपद पंचायत समनापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत डूंगरिया गांव में रोजगार सहायक ने गरीबों को छोड़ बेटे के नाम से पहले से पीएम आवास स्वीकृत करवा ली, जबकि सैकड़ों गरीब परिवार आज भी पीएम आवास योजना का लाभ लेने से वंचित है। गौरतलब है कि मामले को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने जनपद के अधिकारियों को शिकायत पत्र सौंपकर रोजगार सहायक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की गई है। स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शासन के नियमानुसार गरीबों को प्रधानमंत्री आवास देने में पहले प्राथमिकता ना देकर अपने सगे संबंधियों को पीएम आवास स्वीकृति की गई। उल्लेखनीय है कि रोजगार सहायक ने अपने सगे लड़के के नाम से ही पीएम आवास स्वीकृति कराकर शासन को गुमराह किया गया। ग्रामीणों ने जांच कराकर ज़िम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की गई है।



