बुड़रूखी से राम स्वरूप धुर्वे को मिली मोबिलाइजर की नियुक्ति

ग्राम पंचायत प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा युवक को नियुक्ति पत्र
डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। मध्य प्रदेश पंचायतीराज संचालनालय के ज्ञापन क्रमांक 783 राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत विशेष पांचवीं अनुसूची क्षेत्रों के सभी जनपद व ग्राम पंचायत स्तर में मोविलाइजर की नियुक्ति की जानी है। इसी क्रम में जनपद पंचायत समनापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बुड़रूखी में राम स्वरूप धुर्वे को मोविलाइजर की नियुक्ति दी गई है। पिछले दिनों ग्राम पंचायत प्रतिनिधिमंडल ने पात्र युवक को नियुक्ति पत्र सौंपकर शासन के आशा अनुरूप कार्य करने को कहा गया है। गौरतलब है कि ग्राम पंचायतों के कार्य ज्यादा होने की वजह से जिम्मेदार पंचायत के सचिवों व रोजगार सहायकों को काफी परेशानी होने के साथ साथ कई तरह के कार्य भी प्रभावित हो रहे थे। लेकिन अब प्रदेश भर के सभी विशेष पांचवीं अनुसूची क्षेत्रों एक अन्य पंचायत प्रतिनिधि की नियुक्ति के बाद कार्यों में निश्चित ही कमी आएगी।



