अपराध दर्पणमध्य प्रदेशसिंगरौली दर्पण

अवैध मादक विक्रय के विरुद्ध अभियानः 5 लाख 40 हजार की नशीली सिरप जप्त

5 लाख 40 हजार की नशीली मादक पदार्थ सिरप जप्त

सीधी संवाददाता। माफियों और अवैध शराब अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है। जिससे प्रदेश में अवैध गतिविधि में लिप्त माफियों में हड़कंप की स्थिति निर्मित है। थाना कमर्जी के थाना प्रभारी विशाल शर्मा की कार्यवाही से जिले में माफियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। माफियों के विरूद्ध थाना प्रभारी श्री शर्मा द्वारा कार्यवाही की अधिकारियों में भी प्रंशसा की जा रही है।
जिले सीधी के नौजवानों को नशे की गिरफ्त से बाहर लाने के प्रयास में थाना प्रभारी द्वारा अवैध नशीली सिरप के विरुद्ध संयुक्त कार्यवाही 06 मार्च 21 को दौरान देहात गस्त जरिए मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक स्कार्पिओ जिसका नंबर MP-53 CA 2449 में दो व्यक्ति बैठकर रैकी करते हुए गाड़ी के अंदर कागज के कार्टून में अवैध नशीली सिरप की करने के लिए कुबरी तरफ वाहन सफारी आगे आगे जा रहे है। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए थाना प्रभारी कमर्जी उपनिरीक्षक विशाल शर्मा द्वारा तत्काल टीम का गठन किया जाकर रवाना किया गया तथा इसकी सूचना थाना प्रभारी अमिलिया को भी दी गयी। जो थाना प्रभारी अमिलिया उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह परिहार द्वारा एक टीम का गठन किया जाकर घेराबंदी हेतु रवाना किया गया जो दोनों वाहन के चालकों द्वारा पुलिस बल को देखकर भागने का प्रयास किया जा रहा था जिन्हें हमराह स्टाफ की मदद से पकड़ा जाकर नाम पता पूछा गया तो सफारी का चालक अपना नाम अनिल त्रिपा पिता नागेंद्र त्रिपाठी उम्र 27 साल निवासी ग्राई थाना चितरंगी जिला सिंगरोली तथा वाहन में बैठा हुआ व्यक्ति अपना नाम राहुल द्विवेदी पिता ललन प्रसाद द्विवेदी उम्र 24 साल ग्राम पनवार थाना जमोडी जिला सीधी के रहने वाले बताए जो साक्षी गणो के समक्ष विधि अनुसार कार्यवाही की।
जाकर गाड़ी के 18 नग कागज के कार्टून में कुल 2880 शीशिया नशीली कफ सिरफ कीमती करीबन 5,0,4000 रूपए की रखी।
आरोपीगणों के द्वारा कोई वैध कागजात नहीं पेश किए जाने पर मुताबिक जाती पत्रक के जप्त कर बजे पुलिस लिया जावत एवं रेकी कर रहे वाहन रक्कार्पिओ के चालक दीपक सिंह पिता प्रभाकर सिंह उम्र 24 साल निवासी ग्राम खड्डी थाना रामपुर नैकिन गाड़ी में बैठे प्रदीप नामदेव पिता राममणि नामदेव उम्र 20 सात निवासी जमुआ न० 1 थाना मझौली जिला सीधी को भी आरोगों के द्वारा किए जा रहे कृत्य को जान बूझकर छिपाने की नियत से पुलिस को चकमा देने के उद्देश्य से रेकी करते हुए आगे आगे चलने पर गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page