कूड़ाकला नर्मदा घाट पर बेलखेड़ा पुलिस की दबिस:हाईवा जप्त कर चालक की तलाश में जुटी पुलिस

जबलपुर दर्पण पाटन ब्यूरो। बेलखेड़ा थाना प्रभारी विजय अम्भोरे से मिली जानकारी अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कूड़ाकला नर्मदा घाट में रेत का उत्खन्न कर चोरी कर हाईवा से रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा है सूचना पर बताये स्थान पर दबिश दी गई कूड़ाकला मंदिर के पास हाईवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 5224 आते दिखा पुलिस को देखकर हाईवा चालक हाईवा छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। हाईवा चैक करने पर रेत भरी पाई गयी,हाईवा चालक द्वारा अवैध रूप से रेत का उत्खनन कर चोरी से रेत का परिवहन करना पाये जाने से हाईवा मय रेत के जप्त करते हुये हाईवा चालक के विरूद्ध धारा 379, 414 भादवि एवं 4/21 खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये आरोपी हाईवा चालक की तलाश जारी है।



