कटंगी पौड़ी हिरन नदी पुल के बाजु से नाव द्वारा अवैध रेत उत्खनन जारी:प्रशासन ने साधी चुप्पी

माइनिंग व पुलिस विभाग इनको रोकने में लाचार
जबलपुर दर्पण/पाटन ब्यूरो। जबलपुर जिले की पाटन तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पौड़ी राजघाट के हिरन नदी पुल के नीचे रेत का अवैध उत्खनन प्रशासन व माइनिंग विभाग की कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगा रहा है। आखिर मायनिंग व पुलिस विभाग को यह दिन में किया जा रहा रेत का अवैध उत्खनन क्यों नही दिखाई देता।आखिर इनकी क्या मजबूरी है जो देखकर भी अंजान बनते है। कही ऐसा तो नही है। पीले सोने में सब की बराबर की हिस्सेदारी है। जिसके कारण उनको यह अवैध रेत उत्खनन दिखाई नही देता है। वैसे भी पीली रेत जिनको रेत माफियाओं द्वारा पीला सोना बोला जाता है। नियमों को नकारते हुए दिन हो या फिर रात बिना डरे रेत माफिया खुलेआम रेत का उत्खनन कर रहे हैं। इसकी जानकारी प्रशासन के बड़े अधिकारियों, पुलिस विभाग एवं माइनिंग विभाग के अधिकारियों को भी है। इसके बाद भी प्रशासन के द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की जाती जिसके चलते विगत लंबे समय से कटंगी थाना क्षेत्र में रेत का अवैध उत्खनन का कारोबार दिन-रात फल फूल रहा है। जब भी इस बात को लेकर कोई भी व्यक्ति अधिकारियों को सूचना या शिकायत दर्ज करता है तो ये सभी उसके ऊपर दबाब बनाने के साथ साथ धमकाते है। जिसके चलते प्रशासन के द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही ना हो इस समय रेत माफिया के हौसले बुलंद हैं। अब देखना होगा माइनिंग विभाग कोई ठोस रणनीति बनाकर कब रेत माफियाओं पर कार्यवाही करता है। कटंगी क्षेत्र अंर्तगत हिरन नदी के दोनों छोरो में रेत का अवैध खनन तेजी से जारी है। यदि रेत का अवैध उत्खनन नही रोका गया तो वह दिन दूर नही जब हिरन नदी परियट नही जैसी हो जाएगी।
जब रेत के अवैध उत्खनन के सम्बंध में कटंगी नायब तहसीलदार आकाश नामदेव से बात की गई तो उनका कहना था कि हमारे पास बहुत सारे काम होते है। हम कहा क्या हो रहा है कहा कहा देखेगे यदि उस स्थान पर अवैध उत्खनन हो रहा है तो आप एक लिखित शिकायत दीजिए में कार्यवाही करवाता हूं।
इसी संबंध में जब कटंगी थाना प्रभारी से बात की गई तो उनका कहना था अवैध उत्खनन करने वालो को हम खदेड़ देते है वह हमारी पकड़ में नही आ पाते हैं। जब हम उक्त स्थान पर जाते है तो उत्खनन करने वाले भाग जाते है। हम पौड़ी पुल से दिन में दस बार निकलते है। उत्खनन हो रहा है। लेकिन वे सभी भाग जाते है। फिर भी में दिखवाता हूं।
अवैध रेत उत्खनन के सम्बंध में जब माइनिंग विभाग के देवेंद्र पटले से बात की गई तो उनका कहना था टीम के द्वारा निरन्तर कार्यवाही की जा रही है।




