फिर दहला हत्या से पनागर क्षेत्र बाइक सवार युवक को चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट

जबलपुर दर्पण नप्र। जबलपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र पनागर थाना अंतर्गत मुख्य बाजार से बाइक सवार युवक की हत्या से पनागर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पनागर थाना प्रभारी आर के सोनी से मिली जानकारी अनुसार पनागर के विनोबा भावे वार्ड निवासी संदीप पटेल पिता सुरेश पटेल अपने दो दोस्तों के साथ जिनके नाम अंकित पटेल और मोहित रजक के साथ मोटर साइकिल से जा रहे थे हनुमान मंदिर के पास अज्ञात हमलावरो ने बाइक पर जा रहे संदीप पटेल को रोका और डंडे से सिर पर वार कर दिया इसी अफरा तफरी में उसके दोनों दोस्त घटना स्थल से भाग खड़े हुए। डंडे की मार से युवक को हमलावर ने अचेत कर दिया फिर चाकुओं के वार से युवक को मौत के घाट उतार दिया। घटना रात्रि 11 बजे के आस पास की बताई जा रही है। पुलिस व स्थानीय लोगो की मदद से युवक को एक निजी अस्पताल लेकर गए जहां चिकित्सकों ने जांच उपरांत युवक को मृत घोषित कर दिया हमलावर अज्ञात हैं। घटना से ऐसा प्रतीत होता है वारदात को पूरी प्लानिंग करके अंजाम दिया गया है। मृतक के दोस्त मोहित से पुलिस पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही पनागर मुख्य बाजार के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है मर्ग कायम कर शव को पंचनामा कार्यवाही कर पीएम के लिए भेजा गया है। इस सनसनी खेज हत्या को अंजाम देने वाले हमलावर जल्द पुलिस गिरफ्त में होगे।



