भारतीय किसान संघ के स्थापना पर किसान संवाद कार्यक्रम का आयोजन

विद्युत व राजस्व विभाग के साथ किसान संवाद कार्यक्रम में पहुँचे जिले के सेकड़ों किसान
जबलपुर दर्पण नप्र। भारतीय किसान संघ के स्थापना दिवस कार्यक्रम के तहत कालडूमर गाँव में आयोजित किसानों और राजस्व व विद्युत विभाग के बीच किसान संवाद कार्यक्रम में सैकडों किसानों ने अपनी समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा। पनागर तहसील के अध्यक्ष मनीष पटेल ने मुहारी गाँव के किसानों का मांग पत्र रखते हुए कहा कि मुहारी तालाब से शासन द्वारा किसानों को पानी नहीं दिया जा रहा है। किसानों ने नायब तहसीलदार पनागर सारिका रावत को ज्ञापन सौंपकर तालाब को नहर से जोड़कर पानी देने की मांग की। साथ ही किसानों ने समर्थन मूल्य पर 20 क्विंटल प्रति एकड़ गेहूं खरीदी व वारदाना खरीदी केंद्र पंचायत स्तर पर बनाने, तुलाई व ट्रांसपोर्ट की पर्याप्त व्यवस्था करने की मांग रखी। कालाडूमर गाँव के किसानों ने पटवारी विनीता नेमा की शिकायत कर उनका स्थानांतरण अन्यत्र करने के लिये भी ज्ञापन सौंपा। किसान संघ द्वारा आयोजित किसान संवाद कार्यक्रम में मध्यप्रदेश विद्युत नियामक आयोग के सदस्य व पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सीएमडी के निर्देश पर अधीक्षण अभियंता नीलापल श्रीवास्तव मौजूद रहे। किसानों ने नये विद्युत कनेक्शन,जले ट्रांसफार्मरों को बदलने,बढ़े बिजली बिल,मरम्मत आदि विषयों से अवगत कराया। जिसे विद्युत विभाग के अधिकारीओं ने शीघ्र निराकरण करने का आश्वसन दिया। किसान संवाद कार्यक्रम में भारतीय किसान संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख राघवेन्द्र सिंह पटेल व म.प्र. विद्युत नियामक आयोग के सदस्य प्रहलाद पटेल जिलाध्यक्ष मोहन तिवारी जिला कार्यकारिणी सदस्य व किसानों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।




