खिलौने मिलते ही बच्चों के चेहरे में आई मुस्कान

हम हैं न फाउण्डेशन ने किया शासकीय शाला में कार्यक्रम
जबलपुर। हम हैं न फाउण्डेशन के द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला शंकर चमन नगर करमेता के स्कूली बच्चों की बेहतर पढ़ाई-लिखाई व खेल-कूद के लिए समय-समय पर आवश्यक सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इसी के तहत हम हैं न फाउण्डेशन व चाचा गिफ्ट सेन्टर के द्वारा होली पर्व को लेकर सोमवार को प्राथमिक शाला के बच्चों को खुशियां प्रदान करने के लिए खिलौनों का वितरण किया गया, ताकि यह बच्चें अपनी पढ़ाई के साथ-साथ खाली वक्त में खिलौनों के साथ खेल सकें।
इस दौरान जैसे ही बच्चों को हम हैं न फाउण्डेशन व चाचा गिफ्ट सेन्टर के सागर दुसिया द्वारा खिलौने दिए गए तो उनके चेहरों की खुशियां देखते ही बनी, दरअसल बच्चों को मन-पंसद खिलौनों का वितरण किया गया, जिसमें बच्चों ने अपनी पसंद के खिलौने खुद प्राप्त किए। जिसके बाद वह खुशी से झूम उठे। इस मौके पर हम हैं न फाउण्डेशन के आशीष विश्वकर्मा, शरद विश्वकर्मा, समाजसेवी कोमल रैकवार, आनंद सेन, गया प्रसाद विश्वकर्मा, नंदन पटेल, निखिल पटेल, शाला प्राचार्य संजय चौबे, रत्नेश राय, दिव्यांशु विश्वकर्मा, वीरू वाधवानी, शाला के शिक्षक व शिक्षकाएं मौजूद रहीं।



