शिक्षक का रुपये से भरा बैग भरा पार , बैग में रखे हुए थे ढाई

सिहोरा। थाना क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक में एक शिक्षक के पैसों से भरा हुआ बैग हुआ गोल । पीड़ित व्यक्ति ने घटित हुई घटना को लेकर शिकायत दर्ज कराई सिहोरा थाने में ।
सिहोरा थाना क्षेत्र से प्राप्त जानकारी अनुसार बताया गया कि भारतीय स्टेट बैंक शाखा के सामने सोमवार की दोपहर लगभग 3 बजे के दौरान शिक्षक ने बैक से ढाई लाख रुपये निकाल कर जैसे ही अपनी मोटरसाइकिल सीट पर बैग रखा । चन्द मिनटों में ढाई लाख रुपए से भरा बैग अज्ञात युवक लेकर फरार हो गया। इस घटना से आसपास के लोगों में खलबली सी मच गई। सोमवार की साप्ताहिक बाजार होने से भीड़भाड़ अधिक मात्रा में होने से बैंक के पास खड़े लोगों ने युवक की खोजबीन की लेकिन युवक का कोई पता नहीं चल पाया। बैक के सामने चोरी को लेकर सिहोरा पुलिस तत्काल पहुंची, लेकिन देर शाम तक रुपए चोरी करने वाले आरोपी का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया था। जिस पर शिक्षक ने इसकी शिकायत दर्ज कराई। और पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।
घटित हुई घटना इस प्रकार – पुलिस से हासिल जानकारी के अनुसार राजकुमार यादव उम्र 55 वर्षीय निवासी गंजताल ने बताया कि में मोहसाम में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ हूँ। सोमवार दोपहर लगभग 3:00 बजे के दौरान रुपये निकाल कर बाहर निकल कर अपनी मोटरसाइकिल में बैग रखा था। जिन्हें अपने बैन्क खाते से ढाई लाख रुपए निकालें हुये थे। काले रंग के बैग में रुपये रखकर जैसे ही बैंक से बाहर अपनी मोटरसाइकिल के पास पहुंचे।
वैसे ही रुपयों से भरा बैग लेकर युवक गायब हो गया ।
इस दौरान हुई घटना – एक युवक ने मास्क पहने हुए शिक्षक से कहा कि कुछ रुपये आपके रुपए गिर गए हैं। इस पर जैसे ही शिक्षक मोटरसाइकिल से उतरकर रुपए उठाने लगा। जैसे ही पलट कर शिक्षक ने देखा तो मोटरसाइकिल की सीट पर रखा रुपयों से भरा बैग गायब था। उन्होंने इसकी जानकारी तुरंत आसपास के लोगों को दी, लेकिन संबंधित युवक मौके से फरार हो गया था। दो माह पहले भी सिहोरा क्षेत्र में 4 लाख रुपये की लूट की वारदात हुई थी ।
पुलिस पहुंची सीसीटीवी फुटेज खंगालने – सीसीटीवी फुटेज में कुछ लोगों ने बताया कि मोटा सा युवक बताया जा रहा है । इस चोरी की बड़ी वारदात की सूचना तत्काल सिहोरा थाना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। लेकिन सीसीटीवी फुटेज में युवक कहीं दिखाई नहीं दे रहा था। पुलिस की टीम ने आसपास की क्षेत्र में युवक की खोजबीन की लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं लगा। भारतीय स्टेट बैंक से एक शिक्षक की मोटरसाइकिल सीट के ऊपर रखे हुये लगभग ढाई लाख रुपये से भरा हुआ बैग अज्ञात युवक चोरी करके ले गए। जिस पर शिक्षक के द्वारा बताये गये अनुसार पुलिस सीसीटीवी फुटेज की सहायता पर युवक की खोजबीन की जा रही है। शिकायत पर धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी गई हैं।
गिरीश धुर्वे थाना प्रभारी सिहोरा
मनीष श्रीवास रिपोर्टर जबलपुर मध्यप्रदेश



