ग्रामवासियों के अथक प्रयास से चनगवां स्कूल में हुई शिक्षक की नियुक्ति

जबलपुर दर्पण संवाददाता ओमप्रकाश साहू —-काफी लंबे समय से चनगवां स्कूल में कक्षा 1 से 8 तक 263 बच्चों की संख्या में प्राथमिक शाला के केवल दो ही शिक्षक कमोद सिंह ठाकुर एवम् कुलदीप निगम जी बस थे तथा माध्यमिक विद्यालय शिक्षक विहीन था शिक्षको की कमी के कारण विद्यालीन कार्य एवम् बच्चों की पढ़ाई पर इसका असर देखने को मिलता था ! शिक्षको की कमी समस्या को देखते हुए ग्राम वासियों ने स्कूल शिक्षा मंत्री को आवदेन लिखकर शिक्षकों की कमी का जिक्र किया था ! आवेदन एनएसयूआई भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के विधानसभा अध्यक्ष आभाष दुबे ने अपने लेटर पैड पर तैयार करके सभी ग्रामवासियों का हस्ताक्षर करवाकर स्कूल शिक्षा मंत्री को मेल कर दिया था ! जिसका असर यह हुआ कि रक्षा पांडेय जी पोस्टिंग ग्राम पंचायत चनगवां स्कूल के लिए आदेश हो गया ! इस आदेश से सभी ग्रामवासी खुश नजर आ रहे हैं ! इस कार्य में योगदान देने वाले ग्रामवासी जनार्दन दुबे, रामसनेही तिवारी, पंचम सिंह राजपूत, पारस दुबे, सुभाष सिंह राजपूत, सौरभ सिंह राजपूत, संजो बाई, विनीता बाई, नीलेश तिवारी, मोहित तिवारी, सचिन प्रधान, अनिल प्रधान (डेमो) समेत सभी ग्रामवासी चनगवां,समघार का सहयोग मिला एवम् सभी ग्रामवासियों ने स्कूल शिक्षा मंत्री का आभार एवम् धन्यवाद प्रकट किया, एवम् नई नियुक्ति का स्वागत किया !



