जेठ मुकेश साहू के द्वारा छोटे भाई की पत्नी के साथ मारपीट का मामला पंजीबद्ध

जबलपुर दर्पण संवाददाता ओमप्रकाश साहू —
मझौली थाने के अंतर्गत वार्ड नं 12 निवासी मुकेश साहू एवं अनिल साहू
पिता लक्ष्मी प्रसाद साहू का जमीनी विवाद इतना बड़ गया कि मुकेश साहू ने छोटे भाई अनिल साहू की पत्नी के साथ मारपीट कर दिया , महिला के साथ मारपीट की शिकायत करने थाना पहुंचे पति-पत्नी , थाना मझौली में अनिल साहू की पत्नी के द्वारा मामला पंजीबद्ध कराने हेतु लगाई गई गुहार , पुलिस के द्वारा महिला को मुलायजा हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली भेजा गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं उपस्थित डॉक्टर व्यास के द्वारा मुलायजा किया गया एवं इलाज हेतु जिला अस्पताल की सलाह दी, मुलायजा के पश्चात होगी आगे की कार्रवाई !



