Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

“सिहोरा शिवमंदिर बाबाताल” में 33 वा श्री महारुद्र यज्ञ व शिवपुराण कथा का आयोजन

0 53

जबलपुर दर्पण नप्र सिहोरा। नगर के प्रसिद्ध शिव मंदिर बाबा ताल में प्रतिवर्ष अनुसार यज्ञ समिति के द्वारा पुनः 33 वें वर्ष श्री महारुद्र यज्ञ व शिवपुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है।आयोजान के शुरुआत में मंगल कलश यात्रा एवं शिव पार्वती की झाँकी नगर भम्रण करते हुए शोभायात्रा निकली गई। कलश यात्रा के दौरान संगम बैण्ड पार्टी ने भगवान शिव और रथ में सवार शिवपार्वती सहित रामसीता भगवान श्री कृष्णराधा के साथ साथ हनुमान झांकी देखने श्रद्धालुओ का तांता लगा रहा। कलश यात्रा का शुभारंभ शिव मंदिर बाबाताल मंदिर से बैण्ड बाजे आतिशबाजी के साथ हुआ माताओं ने सिर में रखे एक सौ एक कलश सिर पर रखकर आगे आगे चल रही थी वहीं इनके पीछे भगवान स्वरूप झांकी सभी श्रद्धालुओं के लिए श्रद्धा का केंद्र बनी हुई थी। नगर के इन रास्तों से होकर निकली कलश यात्रा – बाबा ताल शिव मंदिर से निकल कर पुराना बस स्टैंड,स्टेट बैंक चौराहा,आजाद चौक,झंडा बाजार,काल भैरव चौक,राम जानकी मंदिर सरावगी मोहल्ला,मैंना कुआ,हरदौल मंदिर से हो कर वापिस मंदिर में समाप्त हुई। इस दौरान कलश यात्रा पर आये हुये मार्गों में सभी श्रद्धालुओं ने रथ पर सवार हुये भगवान स्वरूप शिवपार्वती,सीताराम, श्री कृष्णराधा,हनुमानजी की जगह जगह आरती उतारी व इनका पूजन किया,कलश यात्रा के मंदिर पहुंचते ही यज्ञाचार्य पंडित केशव प्रसाद शास्त्री के सानिध्य में सर्व प्रथम पंचांग पूजन मंडप प्रवेश के साथ महा रुद्राभिषेक पुराणों का पाठ प्रारंभ किया। यज्ञ के संयोजक पंडित राजकुमार तिवारी (पिंटा महाराज) ने हमारे रिपोर्टर से बताया कि 10 दिवस तक हवनात्म महाअभिषेकात्मक महायज्ञ के दूसरे दिन बुधवार को देवताओं का आवाहन पूजन तथा मंडप रचना तैयार कर भक्तों के द्वारा विशेष प्ररिक्रमा की जायेगी। राम लीला सहित-प्रसाद वितरण व मेला का आयोजन किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.