कलश यात्रा के साथ हुआ श्रीघाटा मेहंदीपुर बालाजी सरकार की प्राणप्रतिष्ठा समारोह का आयोजन

किसलई ग्राम में बना श्री बालाजी सरकार का भव्य मंदिर
जबलपुर दर्पण नप्र। जबलपुर जिले की चरगंवा थाना अंतर्गत ग्राम किसलई (कोहला) में निर्मित श्री बालाजी सिद्द पीठ मंदिर में श्रीघाटा मेहंदीपुर बालाजी सरकार, श्री भैरव बाबा,श्री प्रेतराज सरकार एवँ माता महाकाली की प्रतिमा की प्राणप्रतिष्ठा एवँ हवनात्मक यज्ञ का शुभारंभ विशाल कलश यात्रा के साथ हुआ। माता पिता की स्मृति में व अपने पूर्वजों के उद्धार और जनकल्याण के लिए ग्राम किसलई में श्री बालाजी सिद्ध पीठ में पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया है जिसमे श्री बालाजी सरकार,श्री भैरव बाबा,श्री प्रेतराज सरकार एवँ माता महाकाली की प्राणप्रतिष्ठा विधिविधान से आचार्य पं सुधीर दुबे (बबलू महाराज) के द्वारा कराई जा रही है। श्री साहू ने बताया प्रथम दिवस महिलाओं द्वारा विशाल कलश यात्रा निकाली गई जिसमे पीत वस्त्र धारी महिलायें सिर पर कलश रखकर ग्राम घुघरी से किसलई तक शोभायात्रा में शामिल हुई साथ ही बैंड की धुन पर युवा नृत्य करते नजर आए,प्रथम दिवस देवताओं का आह्वान करने के साथ ही जलाधिवास एवँ अन्नाधिवास हुआ। जिसजे साथ ही 24 मार्च गुरुवार को आवाहित देवताओं का पूजन,पुष्पाधिवास, धुपाधिवास होगा,शुक्रवार 25 मार्च को मिष्ठानधिवास, औषधिवास,शनिवार 26 मार्च को पूजन,हवन,महास्नान के साथ प्राणप्रतिष्ठा की जाएगी और रविवार 27 मार्च को हवन, पूर्णाहुति,कन्या पूजन,छपन्न भोग एवँ विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा,आयोजक चौधरी साहू परिवार ने सभी श्रद्धालुओं से कार्यक्रमो में उपस्थित होकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है। इस अवसर पर मुख्य यजमान चौधरी अंकुर मोनिका साहू,चौधरी जगदीश साहू,चौधरी मुकेश साहू, चंद्रशेखर साहू,चंद्रभान साहू, प्रहलाद साहू,दयाराम साहू, रविशंकर साहू,सुरेन्द्र साहू,राजेश साहू, निशांत साहू,जय साहू, ऋषि साहू,सुनरन राय,राजकुमार राय,सतीश राय के साथ क्षेत्र के ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।




