ग्रेवल सड़क निर्माण के नाम पर जिम्मेदारों की मनमानी,खानापूर्ति कर निकाली गई लाखों की राशि

समनापुर जनपद अंतर्गत जाताडोगरी ग्राम पंचायत का मामला।
मुख्य मार्ग से बरगा पहुंच मार्ग पर खानापूर्ति करने के लिए बनाई गई है सड़क।
डिंडोरी,जबलपुर दर्पण न्यूज। जिले के जनपद पंचायत समनापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत जाता डोंगरी में मुख्य मार्ग से बरगा पहुंच मार्ग पर ग्रेवल रोड़ के निर्माण कार्य के नाम पर जिम्मेदारों की मनमानी सामने आई है। बताया गया कि ग्रेवल सड़क निर्माण कार्य के नाम जिम्मेदारों द्वारा जमकर मनमानी बरती गई है और खानापूर्ति करते हुए लाखों रुपए का निर्माण कार्य कागजों में करा दिया गया,जिससे लोगों ने जिम्मेदारों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की गई है। गौरतलब है कि पिछले वर्षों में ग्राम पंचायत द्वारा ठेकेदार के साथ मिलीभगत करते हुए बरगा पहुंच मार्ग पर लाखों रुपए का ग्रेवल रोड़ निर्माण कार्य खानापूर्ति के लिए बनवा दिया गया और फर्जी बिल लगाकर राशियों का आहरण मनमानी पूर्वक कर लिया गया, जबकि ग्रेवल रोड़ में नाम मात्र के लिए ही जिम्मेदारों ने मार्ग पर बिजरी गिट्टी बिछाई है। लाखों रुपए की लागत से बनने वाली ग्रेवल सड़क निर्माण कार्य में जिम्मेदारों द्वारा अधिकारियों से मिलीभगत करते हुए ठेकेदार ने जमकर भ्रष्टाचार किया, निर्माणाधीन सड़क निर्माण कार्य में सांकेतिक बोर्ड सहित निर्माण कार्य संबंधी सूचना बोर्ड नहीं लगया गया हैं, जिससे लोगों को ग्रेवल सड़क निर्माण कार्य संबंधी जानकारियां नहीं मिल पाए हैं।
ग्रेवल सड़क निर्माण की जांच कराकर कार्रवाई की मांग।
ग्राम पंचायत जाता डोंगरी में पंचायत के जिम्मेदारों व जनपद के अधिकारियों के साथ मिलीभगत करते हुए ग्रेवल सड़क का निर्माण कार्य खानापूर्ति तक सीमित रखा गया और फर्जी बिल लगाकर लाखों की राशि आहरण कर ली गई। स्थानीय ग्रामीणों की माने तो ग्रेवल सड़क मार्ग में बिना मुरूम बिछाए व बिना पानी के छिड़काव किए ही निर्माण कार्य करा दिया गया, यहां तक की लोडर मशीन का उपयोग भी सड़क निर्माण के दौरान नहीं किया गया। निर्माण कार्य के दौरान ऊपरी हिस्से में बिछने वाली बिजरी गिट्टी का उपयोग भी खानापूर्ति के लिए ही किया गया,जो पहली बारिश में ही निर्माणाधीन सड़क बहने की आशंका ग्रामीणों ने जताई है।सड़क निर्माण कार्य के दौरान सांकेतिक बोर्ड व निर्माण कार्य संबंधी सूचना बोर्ड भी नहीं लगाए गए हैं, जबकि शासन के निर्देशानुसार सभी शासकीय निर्माण कार्यों में कार्य संबंधी सूचना बोर्ड लगाने के निर्देश हैं,लेकिन यहां मनमानी पूर्वक निर्माण कार्य करते हुए ग्रेवल सड़क निर्माण कार्य में जमकर मनमानी करते हुए भ्रष्टाचार किया गया और लाखों की राशि आहरण कर ली गई।अब मामला सामने आने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने जांच करा कर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की जा रही है।



