जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
वैभव कुमार जैन राष्ट्रीय मीडिया-प्रभारी नियुक्ति

जबलपुर दर्पण। अखिल भारतीय सयुंक्त अधिवक्ता मंच देश की तेजी से विस्तारित संस्था में सक्रीय, ऊर्जावान, युवा अधिवक्ता को राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र कुमार वालेजा ने माधव मालवीय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की अनुशंसा पर वैभव कुमार जैन को राष्ट्रीय मीडिया-प्रभारी युवा प्रकोष्ठ इकाई नियुक्ति किया हैं। जबलपुर अखिल भारतीय सयुंक्त अधिवक्ता मंच के समस्त अधिवक्ताओं ने बधाईयाँ प्रेषित की है।



