शुद्ध-स्वच्छ-निर्मल जल” की व्यवस्था

जबलपुर दर्पण। शांति पूर्ण श्रद्धा सुमन, उस चिकित्सक को, जो अपने चिकित्सकीय दायित्व को, पूरा करने, मातृत्व के कर्तव्यों को भूल कर, मानव सेवा के लिए, प्रशासन की बर्बरता का शिकार हुई। गैलेक्सी सूपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल जबलपुर परिवार की तरफ से, चिकित्सकों के आत्मसम्मान और प्रतिष्ठा की सुरक्षा हेतु, स्वर्गीय डॉक्टर अर्चना शर्मा (महिला रोग विशेषग) की आत्मा की शांति और उनके परिवार के संबल के लिए, प्रार्थना और दो मिनिट का मौन रखा गया। चैत्र नवरात्रि के पूर्व दिवस से, एक कर्तव्यापरायण चिकित्सक माँ कों, न्याय प्राप्त हो, इस प्रार्थना के साथ, सभी ज़रूरतमंद राहगीरों को डॉक्टर अर्चना शर्मा की स्मृति मे, उनकी आत्मा की शांति हेतु “शुद्ध-स्वच्छ-निर्मल जल” की व्यवस्था की गई। चिकित्सकों के प्रति हिंसात्मक न हो। चिकित्सक मानव है! समाज से इस प्रार्थना के साथ, प्रतिवर्ष चिकित्सकों के आत्मसम्मान की रक्षा हेतु, समूर्ण ग्रीष्मकाल मे, मानावसेवा हेतु ज़रूरतमंद राहगीरों हेतु “शुद्ध-स्वच्छ-निर्मल जल” की व्यवस्था की गई हैं



