कलेक्टर के सक्त निर्देश पर शिक्षा विभाग के अमले ने बुक स्टोर का किया निरीक्षण

तीन दुकानों में गड़बड़ी पाय जाने पर,जांच रिपोर्ट सौंपी जिला शिक्षा अधिकारी को
जबलपुर दर्पण नप्र। जिले में संचालित कापी-किताब स्कूल यूनिफॉर्म बैग आदि दुकानों की सारी ग्राहकी स्कूलों के रहमो करम पर होती है। जिसके के कारण इस समय दुकान संचालक लूट मचाएं हुए है। इस जटिल समस्या के निराकरण हेतु जिला कलेक्टर डाॅ इलैयाराजा टी के सख्त तेवर को देखते हुए शिक्षा विभाग के अमले ने शहर में संचालित दुकानों का निरीक्षण करना शुरू किया है। निरीक्षण के दौरान शहर की तीन दुकानों में अनिमिता पाय जाने पर शिक्षा विभाग की टीम ने अपनी जांच रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को सौंप दी है। जिला शिक्षा अधिकारी रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपेंगे जिला कलेक्टर के निर्देश प्राप्त होने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी की जानकारी अनुसार अभिभावकों द्वारा कुछ समय पहले जिला कलेक्टर को शिकायत में कहा गया था कि शहर की बुक दुकानों में अधिक रेट पर काफी किताबे व अन्य सामग्री बेची जा रही हैं। न्यू रेट की सील लगाकर अभिभावको को कापी-पुस्तकें दी जा रही है। कलेक्टर ने शिकायत के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए बुक दुकानों की जांच करने के आदेश दिए थे।



