जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
आगामी पर्व को लेकर शांति समिति की मझौली थाने में बैठक हुई सम्पन्न

जबलपुर दर्पण संवाददाता ओमप्रकाश साहू — थाना मझौली में शाम 6 बजे नवरात्रि पर्व एवं रमजान के पर्व को लेकर थाना प्रभारी सज्जन सिंह परिहार, व तहसीलदार प्रदीप मिश्रा की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक कर नगर के सभी गणमान्य नागरिक एवं धर्म प्रेमियों को शांति सद्भावना के साथ आगामी पर्व को मनाने की बात रखी हैं। साथ ही दोंनो धर्म पर्व के चलते नगर परिषद क्षेत्र में साफ सफाई व्यवस्था के साथ साथ गर्मी में पानी की उचित व्यवस्था रहे ।इस ओर ध्यान आकर्षित किया गया उपस्थित मदन साहू पन्नू भैया, बबलू चौरसिया,विजय नेता अनिरुद्ध साहू श्रीकांत दाहिया कंजा साहू ,सभी लोग उपस्थित थे



