आगामी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन:खितौला थाना

जबलपुर दर्पण नप्र। सिहोरा न्यूज़ खितौला थाने में आगामी पर्व को लेकर थाना प्रभारी जगोतीन मशराम व नायाब तहसीलदार रूबी खान की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक कर नगर के सभी गणमान्य नागरिक एवं धर्म प्रेमियों को शांति सद्भावना के साथ आगामी पर्व को मनाने की बात रखी साथ ही दोंनो धर्म पर्व के चलते नगर पालिका क्षेत्र में साफ सफाई व्यवस्था के साथ साथ गर्मी में पानी की उचित व्यवस्था रहे। इस ओर ध्यान आकर्षित कराया गया। बैठक के दौरान उपस्थित रहे-अंकित तिवारी,मुकेश रजक,सुनील नामदेव,गुड्डू मानषी,नगर पालिका प्रशासन के आर आई सुशील वर्मा,मनोज खम्परिया, इकबाल अंसारी,राशिद अंसारी,अलीमुद्दीन मंसूरी, रिजवान मंसूरी,थाना खितौला पुलिस स्टाप सहित क्षेत्रीय वासियों की उपस्थिति के दौरान सम्पन्न हुई।



