सट्टा खिला रहे सटोरिये को क्राईम ब्रांच व पनागर पुलिस टीम ने दबोचा

जबलपुर दर्पण नप्र। पनागर थाना क्षेत्र में लगातार जुआ सट्टा खिलाने की शिकायते मिल रही थी पनागर थाना प्रभारी आर.के.सोनी से मिली जानकारी अनुसार क्राईम ब्रांच को सूचना मिली कि सिंगौद गांव में हरीष नाम का युवक सट्टा खिला रहा है। सूचना पर संयुक्त टीम द्वारा सिंगौद गांव में दबिश देते हुये सट्टा लिख रहे हरीष केवट पिता सुरेन्द्र केवट उम्र 26 वर्ष निवासी देवरी राम वार्ड पनागर को पकडा गया जिसके कब्जे से 1 मोबाईल,सट्टा-पट्टी एवं नगद 8 हजार 580 रूपये जप्त करते हुये पूछताछ की गयी तो पनागर निवासी जित्तू ठाकुर को सट्टे का हिसाब-किताब पलटाना बताया। हरीश केवट एवं जित्तू ठाकुर के विरूद्ध धारा 4 क सट्टा एक्ट एवं धारा 109 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर जित्त ठाकुर की तलाश जारी है।



