सट्टा खिला रहे 2 सटोरिये लार्डगंज पुलिस की गिरफ्त में

जबलपुर दर्पण नप्र। लार्डगंज थाना प्रभारी प्रफुल्ल श्रीवास्तव से मिली जानकारी अनुसार क्राईम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि मट्टू केशरवानी नारियल वाली गली में स्थित अपनी नारियल की दुकान में सट्टा खिला रहा है सूचना पर संयुक्त टीम बना कर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई,नारियल वाली गली शिवम डेरी के पास निवाड़गंज में 2 व्यक्ति अंकों पर रूपये पैसों का दाव लगवाकर सट्टा लिखते मिले,जिनके नाम पता पूछने पर दोनों ने अपने नाम देवेन्द्र रैकवार उम्र 30 वर्ष निवासी सुराही बिल्डिंग के पीछे संस्कार कालोनी अधारताल एंव हर्ष उर्फ बाबू केशरवानी उम्र 19 वर्ष निवासी नारियल वाली गली निवाड़गंज बताये। दोनों के कब्जे से 2 सट्टा पट्टी, 2 पेन एवं नगद 6 हजार 800 रूपये जप्त करते हुये पूछताछ की गयी, दोनों सटोरियों ने पूछताछ पर मट्टू उर्फ ओमप्रकाश केशरवानी के कहने पर सट्टा लिखना एवं सट्टा पट्टी लिखकर ओमप्रकाश केशरवानी को देना बताये। आरोपियों के विरूद्ध धारा 4(क) सट्टा एक्ट एवं धारा 109 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर मुख्य सटोरिये ओमप्रकाश केशरवानी उर्फ मट्टू की तलाश जारी है।



