गोराबाजार थाना क्षेत्र में देशी पिस्टल खोंस कर दहशत मचाने वाले 3 आरोपियों को क्राईम ब्रांच व गोराबाजार पुलिस टीम ने दबोचा

नप्र जबलपुर दर्पण। गोराबाजार थाना प्रभारी सहदेव साहू से मिली जानकारी अनुसार क्राईम ब्राचं को मुखबिर से सूचना मिली कि भोंगाद्वार तिराहे से भीटा की ओर जाने वाली रोड के किनारे हनुमान मंदिर के पास एक युवक पिस्टल लिये किसी वारदात को अंजाम देने की नीयत से खड़ा है। सूचना पर तत्काल क्राईम ब्रांच एवं थाना गोराबाजार की संयुक्त टीम द्वारा दबिश दी गई पुलिस को अपनी ओर आता देख युवक भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया,जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम संजय चक्रवर्ती उम्र 28 वर्ष निवासी भानतलैया हनुमानताल बताया जिसकी तलाशी लेने पर पैंट की कमर में एक देशी पिस्टल जिसमे एक कारतूस लोड था खोंसे मिला इसी प्रकार क्राईम ब्राचं एवं थाना गोराबजार की टीम को अपने मुखबिर से सूचना मिली स्वर्ण भूमि चग्गर फार्म तिलहरी में एक व्यक्ति खड़ा है। जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम सोनम यादव उम्र 33 वर्ष निवासी उड़िया मोहल्ला छोटी ओमती थाना ओमती हाल निवासी स्वर्ण भूमि चग्गर फार्म तिलहरी गोराबजार बताया जिसकी तलाशी लेने पर अपनी जींस पेंट की कमर एक देशी पिस्टल जिसमें कारतूस लोड था खोंसे मिला। इसी प्रकार क्राईम ब्राचं एवं थाना गोराबजार की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर राजुलटाउन शिप तिलहरी मोड में दबिश देते हुये एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम संजय उर्फ संजू सोनकर उम्र 42 वर्ष निवासी भानतलैया हनुमानताल बताया जिसकी तलाशी लेने पर कमर मे वायें तरफ लोवर में एक देशी पिस्टल जिसमें 1 कारतूस लोड था खोंसे मिला। 3 आरोपी संजय चक्रवर्ती, एवं सोनम यादव तथा संजय उर्फ संजू सोनकर से देशी 3 पिस्टल एवं 3 कारतूस जप्त करते हुये तीनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।



