भाजपा के स्थापना दिवस के मौके पर कल शहर के 954 बूथों सहित,मंडलो एवँ जिला स्तर पर होंगे कार्यक्रम आयोजित

नप्र जबलपुर दर्पण। भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर 6 अप्रेल 2022 को भाजपा महानगर द्वारा जिला, मंडल एवँ बूथ स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। भाजपा जिला अध्यक्ष जीएस ठाकुर ने बताया कि पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर प्रति वर्ष के तरह इस वर्ष भी बूथ स्तर पर मनाया जाएगा साथ ही स्थापना दिवस पर कल बुधवार 6 अप्रेल को सुबह 8 बजे पार्टी कार्यालय रानीताल में पार्टी का ध्वज फहराया जाएगा इसके उपरांत कार्यकर्ता रैली के रूप में गुलौआ उद्यान गढ़ा स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे इसके बाद रैली के रूप में दीनदयाल चौक स्थित पं दीनदयाल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद सुबह 10 बजे पुनः रानीताल कार्यालय पहुचेंगे जहाँ सामूहिक रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश का सीधा प्रसारण देखेंगे। श्री ठाकुर ने बताया जबलपुर महानगर के सभी 16 मंडलो में भी रैली निकाली जाएगी और उसके समापन पर कार्यकर्ता मंडल क्षेत्र अंतर्गत प्रमुख स्थान में प्रधानमंत्री का संदेश सुनेंगे।



