निजी स्कूल संचालकों की मनमानी के खिलाफ दिया ज्ञापन

जबलपुर दर्पण। निजी स्कूलों माफियाओं के चल रही लूट के विरोध में स्मार्ट इंडियन्स पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सचिन गुप्ता के नेतत्व में किया गया विशाल धरना प्रदर्शन, कलेक्टर को तीन सूत्रीय मांगो को ज्ञापन माध्यम से बताए गया कि बहुत लंबे समय से अभिभावक अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं पर सरकार हो या अन्य पार्टी के जनप्रतिनिधि उनके जनता के दर्द का थोड़ा भी एहसास नहीं हो रहा है, पार्टी राष्ट्रीय महासचिव देवेंद्र शुक्ला ने कहा निजी स्कूलों में चल रही अनाप-शनाप लूट से अभिभावकों के पास 2 रास्ते है या वो आत्महत्या कर ले या बच्चो की पढ़ाई बंद करा दे। कोरोना की मार से अभी तक लोग निकल नहीं पाए हैं अधिकांश अभिभावक आज भी फीस जमा करने के लिए सक्षम नहीं है, उसके बावजूद निजी स्कूलों द्वारा नए नए पैंतरे वसूली के लिए तैयार कर लिए गए हैं। अगले वर्ष नई शिक्षा प्रणाली लागू होने वाली है पूरे भारतवर्ष में सिलेबस को बदल दिया जाएगा तो इस वर्ष भी सिलेबस बदल कर अभिभावक की जेब कटी जा रही, लगभग सभी निजी स्कूलों द्वारा एक बच्चे को तीन तरह की यूनिफॉर्म खरीदने का दबाव बनाया जाने लगा है हफ्ते में 5 दिन रेगुलर यूनिफॉर्म एक दिन सफेद कलर की यूनिफार्म और अब किसी एक दिन एक अन्य कलर की यूनिफार्म (होम कलर) चालू कर दी गई है जबकि सिर्फ एक तरह की यूनिफार्म में भी बच्चों को पढ़ाया जा सकता है वही स्कूल बसों को बनाया जा रहा कमाई का जरिया, बच्चों को लाने ले जाने की सुविधा के नाम पर स्कूल बस के माध्यम से कई गुना पैसा वसूला जा रहा है जोकि एक दबाव पूर्ण तरीके से लिया जाता है। कलेक्टर से उपरोक्त मांगों को अभिभावकों का हित देखते हुए बढ़ती महंगाई के बोझ से बचा जा सके एसे स्कूलों के विरोध कार्यवाही करने वा एक आदेश जारी करने कहा जिससे बच्चो की एक ही तरह की यूनिफॉर्म हो वा बस की सुविधा सस्ती दर पर लागू करे, कार्यक्रम में पार्टी के आर के जैन, एड. मनोज जैन,डॉ शैलेंद्र मसीह, अभिनेष अवस्थी, नगर अध्यक्ष चिराग रजक,अमित दुबे, सौरभसिंह राजपूत ,कपिल जैन, साहिल अंसारी आदि मौजूद रहे।



