लिटिल आइंस्टाइन की धमाकेदार वापसी

जबलपुर दर्पण। बच्चे करोना संक्रमण के चलते करीब दो साल बाद स्कूल पहुंचे, जहां अपने सहपाठियों से मिलकर उनके चेहरे खिल उठे। प्ले ग्रुप में भी बच्चों ने स्कूल पहुंचकर ना सिर्फ एक बार कक्षाओं का रुख किया बल्कि मौज मस्ती भी की। घर में बैठ कर बोर होने से स्कूल से दूर रहकर ,दोस्तों खेलकूद से दूर रहने से बच्चे भी कई प्रकार की मानसिक और शारीरिक समस्याओं से जूझ रहे थे ।परंतु सभी वापस आकर खुश हैं ।स्कूल प्रांगण भी बच्चों का साथ पाकर गुलजार है,। शिक्षक भी अपने बच्चों को स्कूल में देख कर खुश हैं। शाला की डायरेक्टर निकिता दुबे राय और प्रधानाध्यापिका श्रीमती इति तिवारी ने बच्चों का उत्साह पूर्वक स्वागत किया जिससे इस वापसी में चार चांद लग गए।



