नर्सिंग कालेज में छात्र की छत से गिरकर मौत के मामले की शिकायत केन्द्रीय गृह भेजी शिकायत

कालेज संचालक पर प्रकरण दर्ज करने की मांग
जबलपुर दर्पण। अखिल भारतीय इंजीनियरिंग छात्र संगठन ईएसओ इंडिया ,ने केन्द्रीय गृहमंत्री , मुख्यमंत्री ,पुलिस महानिदेशक समेत अन्य आलाकमान को लोकहित शिकायत सौपते हुए बताया की मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के महात्मा गाँधी होम्योपेथी नर्सिंग कालेज नीमखेड़ा में विगत दिवस हुई दुखद घटना में 22 वर्षीय ऋषि श्रीवास्तव जो की महात्मा गाँधी होम्योपेथी नर्सिंग कालेज नीमखेड़ा में नर्सिंग की पढाई करने होस्टल में रह रहा था लेकिन दिनांक 07/04/22 को सुबह लगभग 4.30 बजे इस छात्र की हौस्टल की छत से गिरने पर मौत हो गयी जो बहुत ही दुखद घटना है प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक छात्र के परिजनों ने कालेज प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया की ऋषि पिछले कुछ दिनों से होस्टल में परेशांन चल रहा था लेकिन इसके पीछे की क्या वजह है यह अभी भी अज्ञात है कालेज के संचालक राजू वर्मा और वार्डन की लापरवाही से इस छात्र की जान गयी यह सोचने वाला विषय है की सुबह के 4.30 बजे आखिर ये छात्र होस्टल की छत पर क्यों पहुंचा और क्या हुआ होगा इस छात्र के साथ , वहीँ कालेज प्रबन्धन द्वारा मामले को दबाने के लिए इस घटना को आत्महत्या बता रहा है जबकि यह सोची समझी साजिश के तहत किया गया अपराध है संगठन को आशंका है की यह आत्महत्या नहीं बल्कि ह्त्या का मामला है जिसकी जांच उच्च स्तर पर कराया जाए ताकि मृतक के परिजनों को न्याय मिल सके।



