महाअष्टमी पर,खेरमाई मंदिरों मे लगी भक्तों की कतार

जबलपुर दर्पण जबेरा संवाददाता। नवरात्र की अष्टमी को भगवती महागौरी देवी की आराधना की गई। सुबह से देवी मंदिरों मे पहुचकर भक्तों ने जल चढ़ाया और पूजा अर्चना की। यह सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। नवरात्र महोत्सव के आठवें दिन शनिवार को देवी भक्तों का हुजूम सभी देवी मदिरों मे भक्त उमड पडे। भोर से ही मंदिर मे जलभिषेक को लंबी कतार लगी थी। श्रद्धालुओं अष्टमी पूजन माता भगवती को अठवाई चढाई जिसमें महिलाओं की तादात अधिक थी। देवी भक्तों ने जलभिषेक कर विधि विधान से मां की आराधना की।अष्टमी का.व्रत भी काफी देवी भक्तों ने रखा और अपने घरों व् मंदिर मे कन्या भोज कराया। पूजा अर्चना का दिनभर सिलसिला बीजाडोगरी की खेर माता मां दसोदा के बल खंडन माता मंदिर चौसठ योगिनी हटरी के 64 योगिनी दरबार सहित क्षेत्र के सभी खेर माता मंदिर मे दिनभर चलता रहा महाअष्टमी पर मां के दर्शन कर परिवार की सुख समृद्धि रक्षा की कामना की गई।



