अपराध दर्पणखास खबरजबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश

आरपीएफ जवान ने मालगाडी से गेहूं चोरी करते आरोपी को रंगे हाथों धरदबोचा

जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। कोटा मंडल के नागदा कोटा रेलखंड में मालगाड़ी से मध्यरात्रि गेहूं की बोरियां चोरी करके ले जाते हुए पांच छः चोरों से अकेले आरपीएफ जवान ने सामना किया तथा चोरी करने से उन्हें रोकने में सफल हो गया। इस घटनाक्रम में आरपीएफ जवान घायल हो गया लेकिन उसने बहादूरी का परिचय देते हुए एक चोर को धरदबोचा। उक्त जवान अभी खतरे से बाहर है तथा उसका उपचार जारी है। पकड़े गए चोर से सख्ती के साथ पूछताछ जारी है। ताकि अन्य साथी चोरों के बारे में सुराग मिल सके और उन्हें भी पकड़ा जा सके। यह है मामला घटना दिनांक 10 अप्रैल चौमहला स्टेशन प्लेटफाॅर्म नं. 03 पर मालगाड़ी आकर रूकी,जिसमें गेहू की कट्टी भरे हुए थे,मध्यरात्रि लगभग 00ः55 बजे,आरक्षक नारायण सिंह,जो चौमहला स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात था,स्टेशन पर मालगाड़ी खड़ी थी जिसमें गेहूं भरा हुआ था। आरपीएफ जवान द्वारा उक्त मालगाडी को चैकिंग हेतु गश्त किया,तो मालगाडी के पीछे से 6ठवीं बोगी से 5-6 व्यक्ति,गेहूं की बोरी की चोरी करते हुए मिले। आरक्षक नारायण सिंह,द्वारा सूझबुझ का परिचय देते हुए स्टेशन मास्टर से सम्पर्क कर स्टेशन के सारी लाईट बंद कराकर अपराधियों पर छिपकर नजर रखते हुए उन्हें पकड़ने की प्लानिंग की। उचित मौका देखते ही जब अपराधी गेहूं के कट्टे,लेकर जाने लगे,उसी समय जवान द्वारा दबिस दी गई उसमे से एक आरोपी को पकड़ लिया गया। इसी दौरान उक्त व्यक्तियों में किसी ने आरक्षक के सिर पर लोहे की राॅड से हमला किया, जिससे आरक्षक के सिर में चोट आयी है। घायल होने के बावजूद उन चोरो से संघर्ष कर उनमें से एक चोर को धरदबोचा।   आरक्षक एवं पकडे हुए आरोपी को आरपीएफ एवं सिविल पुलिस द्वारा,राजकीय अस्पताल चौमहला में ईलाज हेतु ले जाया गया,वहाॅ पर डाक्टरों द्वारा प्रथामिक उपचार उपरान्त दोनो को झालावाड मेडिकल काॅलेज के लिए रैफर किया। जवान के सिर में चोट के कारण टांके लगे हैं। स्टाफ द्वारा पकड़े गए आरोपी के भी पैर में चोट लगी है। रेल संरक्षा आयुक्त ने आरपीएफ जवान से चर्चा की तथा उसकी कुशलक्षेम पूछी साथ ही बहादूरी के लिए सराहना की ।
उक्त जवान अभी खतरे से बाहर तथा उसका उपचार जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page