सीधी में पत्रकारों को अर्धनग्न करने वाले वर्दीधारियों पर हो कठोर कार्रवाई
श्रमजीवी पत्रकार संगठन ने विस अध्यक्ष के नाम संभागायुक्त को सौंपा ज्ञापन
जबलपुर दर्पण नप्र। सीधी में विधायक केदारनाथ शुक्ल के बेटे के खिलाफ खबर चलाये जाने पर उनके इशारे पर वहां की पुलिस अमानवीय व्यवहार कर अर्धनग्न वीडियों वायरल करने मामले ने तूल पकड़ लिया है। आंचलिक श्रमजीवी पत्रकार संगठन के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष के नाम संभागायुक्त को ज्ञापन सौंपा और दोषी पुलिस अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई कर बर्खास्त किये जाने की मांग की। इस अवसर पर श्रमजीवी पत्रकार संगठन के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश प्रीत ने बताया कि सीधी में विधायक के इशारे पर कोतवाली थाना प्रभारी मनोज सोनी व अमीलिया के थाना प्रभारी अभिषेक परिहार द्धारा कुछ पत्रकारों को लॉकअप में डालकर बेरहमी से मारपीट कर उन्हें अर्धनग्न किया गया और उनका वीडियो वायरल किया गया। श्री प्रीत ने बताया कि पत्रकार चौथा स्तंभ होता है, यदि उक्त पत्रकारों के खिलाफ कोई शिकायत या कोई गंभीर आरोप थे तो विधि अनुसार कार्रवाई की जानी थी, लेकिन अर्धनग्न कर थर्ड डिग्री दिया जाना अवैधानिक है, यदि राजनीतिक दवाब में पत्रकारों के साथ इस तरह का कृत्य किया जा रहा है तो आम नागरिक के साथ सारी हदे पार की जाती होगी। उक्त मामला संगठन के संज्ञान में आया। जिस पर विस अध्यक्ष से पूरे मामले में संज्ञान लेकर नियमानुसार कार्रवाई की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने के दौरान संगठन के प्रहलाद साहू,महेश दत्त,ऋषि सराफ,धरम अर्खेल,पत्रकार राकेश मिश्रा,मंगलेश्वर गजभिये, दिनेश चौधरी,कदीर खान,हर्षित चौरसिया,रमेश रजक,रमेश मिश्रा,अमित पाण्डेय,प्रवीण मिश्रा,अनिल सेन,रविन्द्र विश्वकर्मा,चन्द्रकुमार चौबे,दिनेश सिंह,राशिद खान,किशोर गौतम, आशीष पाण्डेय,गोपाल गुमास्ता,सोमनाथ मिश्रा,वीरेन्द्र शर्मा,मुईन खान और प्रहलाद झारिया सहित अन्य पत्रकारगण उपस्थित थे।