सोशल मीडिया के उपयोग में पश्चिम मध्य रेलवे बन रहा अग्रणी

जबलपुर दर्पण। पश्चिम मध्य रेलवे में भी अपनी ऑन लाईन डिजिटल उपस्थिति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सोशल मीडिया माध्यमों जैसे ट्विटर, फेसबुक, कू, इन्स्टाग्राम एवं यू-ट्यूब आदि सभी का उपयोग किया जा रहा है। पमरे जनसम्पर्क टीम ने अपर महाप्रबन्धक शोभन चौधरी के मार्गदर्शन एवं मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी के नेतृत्व में नए-नए तरीकों से सोशल मीडिया के दायरे को बढ़ाते हुए उतरोत्तर वृद्धि दर्ज की। रेलवे के विभिन्न अभियान जैसे कोविड जागरूकता संबंधी, चैन पुलिंग न करें, ज्वलनशील पदार्थ के साथ यात्रा न करने, बिना टिकट यात्रा न करने, स्टेशन पर गन्दगी न करने एवं साफ-सफाई बनाए रखने संबंधी जागरूकता अभियान भी सोशल मीडिया के माध्यम से चलाए जाते हैं। इसके अलावा नई रेलगाड़ियों का शुभारम्भ, अतिरिक्त कोच लगाना, विशेष रेलगाड़ियाॅं चलाने, ट्रेनों का ठहराव, या नई यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हों, पमरे की उपलब्धियाॅं हों, महत्वपूर्ण बैठकें हों, समारोह हों, रेलवे में चल रहे अधोसंरचना के कार्य हों, हर तरह की गतिविधियों की जानकारी सोशल मीडिया के अधिकृत वेबसाइट के माध्यम से पमरे जनसम्पर्क टीम द्वारा उपलब्ध कराई जाती है।



