अघोषित बिजली कटौती को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मझौली के तत्वधान में सौंपा गया ज्ञापन
जबलपुर दर्पण संवाददाता ओमप्रकाश साहू—पाटन विधानसभा के पूर्व विधायक पंडित नीलेश अवस्थी तथा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मझौली के नेतृत्व में बिजली की अघोषित कटौती को लेकर बिजली विभाग के अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें मझौली ब्लॉक में अघोषित विद्युत कटौती एवं घरेलू ओर कृषि पंपो की कटौती तथा खराब ट्रांसफार्मर बदलने के संबंध में इंद्राणा के बिजली ऑफिस में ज्ञापन सौंपा गया मझौली ब्लॉक के घरेलू एवं कृषि पंपो की अघोषित विद्युत कटौती निरंतर हो रही है एवं खराब ट्रांसफार्मर भी नहीं बदले जा रहे है। क्षेत्रीय जनता एवं किसान भाईयों में भारी आक्रोश है एवं समस्त कांग्रेस जन के द्वाराहै अघोषित विद्युत कटौती घरेलू एवं कृषि पंपो की कटौती रोके जाने एवं शासन द्वारा निर्धारित 24 घन्टे घरेलू एवं 10 घन्टे कृषि पंपों को बिजली उपलब्ध करायी जाय किसानों द्वारा कहा गया कि अगर 7 दिवस के अंदर किसानो को 10 घन्टे एवं घरेलू बिजली 24 घन्टे तथा खराब ट्रान्सफार्मर बदलने का काम नही किया जाता तो कांग्रेस जन उग्र आन्दोलन के लिए मजबूर होगें जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी
जिसमें उपस्थित पूर्व विधायक पाटन निलेश अवस्थी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दिलीप सिंह राजपूत किसान कांग्रेस के उपाध्यक्ष मनोज तिवारी बृजेश दुबे (बबलू पंडा) निलेश राजपूत सुरेंद्र ठाकुर यशवंत राजपूत राजेश मिश्रा नारायण लोधी आजाद सोनी जानू गोष्ट संतोष चक्रवर्ती दया झारिया आदित्य बाथरे आशीष पटेल जमुना प्रसाद उदय सिंह दिनेश ठाकुर रवि सिंह विनीत सिंह नितिन बर्मन आदि बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसान जन उपस्थित थे
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिलीप राजपूत द्वारा
मध्यप्रदेश शासन की नीतियों के खिलाफ भी हल्ला बोला गया जिसमें में कहा गया कि मझौली क्षेत्र के अंतर्गत गाँव गाँव शराब की अवैध बिक्री की जा रही है तथा पेकारी के माध्यम से शराब ठेकेदार द्वारा गांव गांव में शराब बेची जा रही और
शराब के दामों को लेकर भी शराब ठेकेदारों को एवं अधिकारियों को घेरा इसमें कहा गया कि मध्य प्रदेश शासन के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रहे हैं शराब ठेकेदारों द्वारा उचित मूल्य से भी अधिक दामों में शराब बेची जा रही तथा ग्राहकों के साथ शराब ठेकेदार ठगी कर रहे और अधिकारी की मिलीभगत से यह सब काम किया जा रहा है