माढ़ोताल थाना अंतर्गत 71 वर्षीय बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या:आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। माढ़ोताल थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम राईया खेड़ा में उस समय सनसनी फैल गई जब 71 वर्षीय बुजुर्ग जब स्कूल ग्राउंड के पास गेहूं देखने के लिए गए वही किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी बेरहमी से हत्या कर दी। माढ़ोताल थाना प्रभारी रीना पाण्डे से मिली जानकारी अनुसार रात लगभग 11.30 बजे नेतराम अहिरवार 71 वर्षीय राईया खेड़ा पास के ही स्कूल ग्राउंड में रोजाना की तरह घमूने निकले जहा पर गेहूं रखे थे। जब काफी देर हो जाने पर नेतराम घर वापिस नही आय तो उनके परिजन उनको खोजने घर से निकले काफी खोजबीन के बाद जब परिजन स्कूल ग्राउंड के पास पहुंचे तो देखा कि उनके शरीर पर किसी अज्ञात द्वारा जान से मारने की नीयत से उनके ऊपर धारदार हथियारों से मामला किया गया है। परिजनों द्वारा उक्त घटना की सूचना तत्काल माढ़ोताल थाने को दी गई एव घायल को केयर हॉस्पिटल लाया गया जहां डॉ ने जांच उपरांत नेतराम अहिरवार को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा कार्यवाही करते हुए शव को पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उक्त प्रकरण को जांच में लिया है। जल्द ही घटना को अंजाम देने वाले आरोपी पुलिस गिरफ्त में होगे : रीना पाण्डे माढ़ोताल थाना प्रभारी




