भगवत नाम स्मरण से जीवन सुखमय: डा स्वामी नरसिंह दास महाराज

जबलपुर दर्पण। जीवन के हर क्षण भगवान नाम स्मरण करना चाहिए। भगवत भजन से जीवन सुखमय रहता है , नाम जप से जीवन का हर कंटक क्षण भर मे टल जाता है।
भगवान सभी के अंतः करण मे विराजमान है, जब हम भक्ति करते है तो ह्रदय मे परमात्मा का प्रादुर्भाव होता है। ह्रदय मे परमात्मा के प्राकट्य के पश्चात भक्त भी संत बन जाते है। भगवन से भक्ति का वरदान मांगना चाहिए। ह्रदय मे परमात्म का निवास हो इसलिए सदैव भक्ति भाव के साथ सत्संग करना चाहिए। श्रृध्दालुओ को भाव विभोर करने वाले उदगार कथा व्यास नरसिंहपीठाधीश्वर स्वामी डा नरसिंह दास महाराज ने नरसिंह मंदिर, कलौनशहपुरा के साकेत वासी मंहत स्वामी नंद किशोर दास महाराज की प्रथम पुण्य तिथि मे संत समागम , श्रीमद्भागवत महापुराण सप्ताह के व्दितीय दिवस पर व्यक्त किए। व्यास पीठ पूजन अशोक मनोध्याय, प्रवीण नेमा ग्राम वसियो ने किया। वैदिक पूजन आचार्य श्रीकामता , आचार्य राघवेन्द्र , आचार्य संजय शास्त्री , पं प्रियांशु ने संपन्न कराया।
आज तृतीय दिवस की श्रीमद्भागवत महापुराण कथा ठीक 4 बजे प्रारंभ होगी।



