निगमीकरण की लड़ाई में लाल झंडे का साथ देने किया आह्वान

जबलपुर दर्पण। जीसीएफ के वेस्टगेट पर ऑल इंडिया डिफेंस एंप्लाइज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गेट मीटिंग को संबोधित अपने चिर परिचित आक्रामक शैली में सभा की शुरुआत करते हुए सभी कर्मचारियों को निगमीकरण की खामियां बताई। निगमीकरण का सामने से या पीछे से सहयोग करने वाले संगठनों को आड़े हाथों लेते हुए सभी कर्मचारियों को लिए निगमीकरण की लड़ाई में लाल झंडे का साथ देने का आह्वान किया। आने वाले समय में कंपनियां आपको लुभावने वादे करके आपको निगम कर्मचारी बनाने का प्रयास कर सकती हैं किसी के भी लुभावने वादे पर ध्यान न देकर हर कर्मचारी अपनी सरकारी नौकरी का ओहदा बचाने का ही विकल्प दे। मैं अपनी अंतिम सांस तक आप से बचाने के लिए संघर्ष करता रहूंगा। मजदूर संघ के दसों प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जिताने का आवाहन किया। सभा में गोपालपाली, केके शर्मा, मिठाई लाल रजक, रोहित यादव, राजा पांडे, आशीष विश्वकर्मा, अमित गुप्ता, अमित चंदेल, बीरबल, रितेश बेन, पार्थ ओझा , राजेश भारती , उत्तम विश्वास, राहुल गुप्ता, राजेश शर्मा , कृष्णा, सुरेश, सैकत, कन्हैया, सुलेख, अभिषेक, विनय, मनीष, सुदीप्त, नितिन, सुलतान, फरहान इत्यादि उपस्थित रहे।



