क्राईम ब्रांच व पाटन पुलिस की छापेमारी में एक सटोरिया चढ़ा पुलिस के हत्थे,फरार सटोरिये की तलाश में जुटी पुलिस

जबलपुर दर्पण पाटन क्राईम ब्यूरो। पाटन में लगातार अवैध सट्टा के कारोबार में वृद्धि को देखते हुए व पाटन नगर की चाय,पान,सैलून की दुकानों के आस पास सट्टा लिखने वालो और खेलने वालों पर अकुंश लगाने के उद्देश्य से क्राईम ब्रांच व पाटन पुलिस ने नगर के अलग अलग स्थानों पर छापेमारी की जिसमे एक व्यक्ति सट्टा लिखते रंगे हाथो पकड़ा गया। पाटन थाना प्रभारी आसिफ इकबाल से मिली जानकारी अनुसार क्राईम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि पाटन बस स्टैण्ड के पशु चिकित्सालय के सामने गाडाघाट निवासी राजेश बर्मन गुरू मोहल्ला के सिल्लू लोधी का सट्टा लिख रहा है। उक्त सूचना पर क्राईम ब्रांच व पाटन पुलिस के संयुक्त आपरेशन में सटोरियों कि घेराबंदी कर दबिश देते हुये सट्टा लिख रहे एक व्यक्ति को पकडा जिसने पूछताछ में अपना नाम राजेश बर्मन उम्र 40 वर्ष निवासी गाडाघाट पाटन बताते हुये गुरू मोहल्ला पाटन निवासी सिल्लू लोधी के लिये सट्टा लिखना स्वीकार किया आरोपी के कब्जे से सट्टा पट्टी,मोबाईल एवं नगद 5 हजार 230 रूपये जप्त करते हुये आरोपियेां के विरूद्ध धारा 4 क सट्टा एक्ट एवं 109 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुये फरार सिल्लू लोधी की सरगर्मी से तलाश जारी है।



