सांसद श्री राकेश ने किया इंडोर लेज़र एवँ मल्टीमीडिया शो कार्य का भूमिपूजन

जबलपुर दर्पण। विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भेड़ाघाट में इंडोर लेज़र एवँ मल्टीमीडिया शो की शुरुआत जल्द होगी और यह मप्र का पहला लेजर शो होगा जो इंडोर होगा, इस कार्य की शुरुआत हेतु साँसद श्री राकेश सिंह ने भेड़ाघाट में भूमिपूजन किया।
सांसद श्री राकेश सिंह ने इस अवसर पर आयोजित भूमिपूजन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा शुरू से ही प्रयास रहा की जबलपुर को पर्यटन की दृष्टि से महत्पूर्ण बनाया जाये और भेड़ाघाट जैसे विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल में लेजर शो की शुरुआत की जाये ताकि देश विदेश के पर्यटक इस विश्व प्रसिद्ध भेड़ाघाट में एक ओर संगमरमर की वादियों का में घूमने आए इस हेतु पूर्व ने लेजर शो की शुरआत की गई थी किन्तु भेड़ाघाट आने वाले पर्यटक शाम होने के बाद यहाँ नही रुकते और लेजर शो शाम के बाद प्रारम्भ होता था जिससे उसका संचालन अधिक समय तक नही हो सका इसलिए अब नई कार्ययोजना के तहत भेड़ाघाट में इंडोर लेजर एवँ मल्टीमीडिया शो प्रारम्भ किया जा रहा है जो दिन एवँ रात दोनों समय दिखाया जा सकता है इससे यहाँ आने वाले पर्यटक लेजर शो को किसी भी समय देख सकते है जिसमे माँ नर्मदा की गौरव गाथा के साथ भेड़ाघाट का महत्त्व बताया जाएगा।
श्री सिंह ने बताया मप्र टूरिज्म बोर्ड के सौजन्य से इस इंडोर लेजर शो को 2 करोड़ की लागत से प्रारम्भ किया जा रहा है जिसे प्रशासन द्वारा आउटसोर्स किया गया है जिसका आज भूमिपूजन किया गया है और आशा है अगले 3 माह में यह पर्यटकों के लिए खुलेगा और इसका संचालन प्रारम्भ होगा और इससे प्राप्त राशि का 12 प्रतिशत जेटीपीसीएल (जबलपुर टूरिज़म एंड प्रमोशन कौंसिल लिमिटेड) को मिलेगा।
सांसद श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश का पहला इंडोर लेजर शो अत्यंत मनोहारी और मनोरंजक होगा और निश्चित ही इंडोर लेजर शो शुरू होने से जबलपुर के पर्यटन को गति मिलेगी।
साँसद श्री सिंह ने कहा इंडोर लेजर शो के साथ ही भेड़ाघाट में शीघ्र ही साइंस सेंटर और देश का पहला जियोलॉजिकल पार्क बनने जा रहा है जिसकी डीपीआर की कार्यवाही अंतिम चरणों मे है जो कि इंटरनेशनल नेटवर्किंग में शामिल होगा और इनके बनने के बाद भेड़ाघाट में न केवल देश के बल्कि विदेशों से भी पर्यटक आएंगे।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रानू तिवारी, अनिल तिवारी, नीरज सिंह, राजमणि सिंह बघेल आदि उपस्थित थे।



