केपीआई में पश्चिम मध्य रेल पुरे भारतीय रेल में प्रथम स्थान पर

जबलपुर दर्पण। भारतीय रेल पर वार्षिक रिपोर्ट के दौरान त्रैमासिक आंकलन के साथ केपीआई (की परफॉर्मेंस इंडिकेटर) में अप्रैल से मार्च अवधि के दौरान की गई विभिन्न कार्यों में रेल राजस्व के मदों का आंकलन किया गया है।माह जनवरी से मार्च तक केपीआई रिपोर्ट के अंतगर्त पुरे भारतीय रेलवे में शीर्ष स्थान पर है। रेलवे बोर्ड द्वारा केपीआई रिपोर्ट के अंतर्गत विभिन्न परफॉर्मेंस का इवैल्यूएशन का पैरामीटर निर्धारित रहता है। इस प्रदर्शन में पश्चिम मध्य रेल अपने सभी पैरामीटर के आंकलन में बेहतर प्रदर्शन करके भारतीय रेलवे में अव्वल रहा है। पश्चिम मध्य रेल द्वारा पुरे भारतीय रेल पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर अपने केपीआई रिपोर्ट में अव्वल रहा है और आगे भी इसी प्रकार बेहतर प्रदर्शन करने में अग्रणी रहने का प्रयासरत रहेगा।



