जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
07-07 फेरे में चलाई जाएगी उधना-रीवा-उधना साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन

जबलपुर दर्पण। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिये अतिरिक्त यातायात क्लियर करने के उद्देश्य से उधना-रीवा-उधना के बीच साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन 07-07 फेरे चलाने का निर्णय लिया गया है, जो कि पश्चिम मध्य रेल के हरदा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना से गुजरती हुए रीवा स्टेशन पर टर्मिनेट/प्रारम्भ होगी। रेल प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि यात्रा के दौरान भारत सरकार द्वारा जारी कोविड-19 से सम्बंधित सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें।



