याशिका दुबे का सुयश

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली द्वारा आयोजित कक्षा दसवी की परीक्षा में
शतप्रतिशत रहा केन्द्रीय विद्यालय का रिजल्ट

मंडला। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली द्वारा घोषित कक्षा दसवीं के परिणाम घोषित किये गए जिसमें केन्द्रीय विद्यालय मंडला का परीक्षा परिणाम लगातार दूसरे वर्ष शत प्रतिशत रहा। मार्च 2020 में आयोजित परीक्षा में इस विद्यालय से 39 विद्यार्थी सम्मलित हुए जिसमें सभी 39 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है। कु.याशिका दुबे एवं कु. अर्शीन खान दोनों विद्यार्थियों ने 90.40 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान तथा शिवम दुबे ने 89.4 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय का परिणाम लगातार दूसरे वर्ष शतप्रतिशत एवं उत्कृष्ट होने पर विद्यालय के प्राचार्य उपेन्द्र कुमार ने इसका श्रेय विद्यालय के सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों तथा अभिभावकों को दिया है।




