कोलकाता में हत्या दुष्कर्म डॉक्टर ज्ञापन को लेकर अड़े रहे

जबलपुर दर्पण। डॉक्टर हड़ताल पर व्यवस्थाएं चौपट कोलकाता में डाक्टर से बर्बरता मामले में डाक्टर आक्रोशित हैं। यहां शासकीय डाक्टर हड़ताल पर चले गए हैं। हालांकि डाक्टरों ने हड़ताल के दौरान आवश्यक सेवाओं को जारी रखा है। संभाग के सबसे बड़े नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल सहित विक्टोरिया, एल्गिन सहित सभी डिस्पेंसरियों के डाक्टर आज हड़ताल में शामिल रहे। मेडिकल कॉलेज हड़ताल में आज सुबह भी चिकित्सा सुविधाएं प्रभावित रहीं। जूडा व सीनियर रेसीडेंसियल डॉक्टर परिसर में शांति पूर्वक धरने पर बैठे रहे। जबकि इमरजेंसी सेवाएं जारी रहीं, जूडा अध्यक्ष सी बी रजक ने बताया कि, हमने शांति पूर्वक हड़ताल करने का निर्णय लिया है। कल सीएम डॉ मोहन यादव को एक ज्ञापन सौंपा गया, इधर अस्पताल में ओपीडी में वरिष्ठ डाक्टर बैठे तो जरूर पर मरीजों को समुचित उपचार नहीं मिलने के कारण वे इधर-उधर भटकते नजर आए। वाडर्डों में नर्सेस स्टॉफ मरीजों की देख-रेख करते नजर आए, सीनियर डॉक्टर भी सुबह की पाली में अपने-अपने विभागों में सेवाएं देते रहे,
वार्डों में जा रही परेशानी
सूत्रों का कहना है कि पीजी डॉक्टरों की अनुपस्थिति में गंभीर स्थिति में भर्ती मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वार्डों में भर्ती मरीजों को पीजी डॉक्टरों का प्रमुख आधार रहता है, वह 24 घंटे तीन शिफ्ट में नौकरी करते हैं, सीनियर कंसलटेंट के सम्पर्क में भी पूरे समय रहते हैं, ताकि मरीजों की तबीयत बिगड़ने पर उनका उचित उपचार किया जा सके, लेकिन इस समय उनके न रहने से मरीजों को फिलहाल परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,
आईसीयू में दे रहे सेवाएं मेडिकल पुरानी बिल्डिंग में स्थित आईसीयू में पर्याप्त संख्या में डॉक्टर मौजूद है, यहां ड्यूटी डॉक्टर पूरी सेवाएं दे रहे हैं, सूत्रों का कहना है कि सर्जरी फिलहाल रुकी हुई है।
कल पूरी तरह रही व्यवस्थाएं ठप
शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं ठप रहीं, सीनियर से लेकर जूनियर डॉक्टर सभी ने विरोध प्रदर्शन किया जिसके कारण मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा, दिन भर धरना प्रर्दशन का दौर जारी रहा, आज सुबह से शांतिपूर्वक प्रदर्शन का निर्णय लिया है, इमरजेंसी सेवाएं पूरे समय चालू रहेगी, आइसीयू में भर्ती मरीजों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है, हम लोग पूरी तरह सहयोग कर रहे है।



