450 करोड़ की लागत से विकसित होने वाले डुमना एयरपोर्ट का,सांसद ने किया निरीक्षण

जबलपुर दर्पण नप्र। डुमना एयरपोर्ट का लगभग 450 करोड़ की लागत से विस्तारीकरण हो रहा है जिसका निरीक्षण करने आज सांसद राकेश सिंह डुमना एयरपोर्ट पहुंचे। निरीक्षण उपरांत मीडिया से चर्चा में श्री सिंह ने कहा कि एयरपोर्ट का लगभग 450 करोड़ की लागत से विस्तारीकरण हो रहा है जिसके पश्चात जबलपुर का यह एयरपोर्ट अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। जिसके बाद लगभग 500 लोग एयरपोर्ट पर एक साथ आवागमन कर सकेंगे। नई टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण लगभग 1 लाख 15 हज़ार स्क्वेयर फ़ीट में किया जा रहा है। इसके ऊपर 44 पैनल लगाए जाएंगे। जिसकी ऊंचाई 1.6 मीटर होगी जिससे दिन में तेज रोशनी एयरपोर्ट के अंदर आ सकेगी,बिल्डिंग इको फ्रेंडली होगी। बिल्डिंग में वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। नई बिल्डिंग के निर्माण के पश्चात हम पुरानी बिल्डिंग को कार्गो की तरह उपयोग करेंगे। इस अवसर पर श्री सिंह के साथ पनागर विधायक,सुशील,इंदु तिवारी एव जन प्रतिनिधि के साथ एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।




