कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित शांति समिति की बैठक में प्रशासन की अपील,त्यौहारों को शांति,सद्भाव और उत्साह से मनाए

जबलपुर दर्पण नप्र। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शांति समिति की आयोजित बैठक में ईद-उल-फितर,परशुराम जयंती एवं अक्षय तृतीया सहित बुद्ध पूर्णिमा एवं आने वाले सभी त्यौहारों को शांति सद्भाव और उत्साह से मनाने की अपील संस्कारधानी वासियों से की,कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी.एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा तथा नगर निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ की उपस्थित में बैठक संपन्न हुई शांति समिति के सदस्यों ने जिले के नागरिकों को आने वाले त्यौहारों की अग्रिम बधाई दी। शांति समिति के सभी सदस्यों ने बैठक में 3 मई को ईद-उल-फितर,परशुराम जयंती एवं अक्षय तृतीय के त्यौहार के दौरान सभी धर्म स्थलों के आसपास साफ-सफाई एवं बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित किये जाने की बात कही। साथ ही सुरक्षा सहित यातायात को सुगम बनाने, सड़कों पर आवारा जानवरों को खुला छोड़ने से रोकने तथा गरीब परिवारों को त्यौहारों के पूर्व सार्वजनिक वितरण प्रणाली का खाद्यान्न उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान देने को कहा बैठक में विधायक संजय यादव,ईसाई समाज के धर्म गुरू विशप जेराल्ड अलमीड़ा,पूर्व मंत्री चन्द्रकुमार भानोट,एस.के.मुद्दीन, जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी.ने बैठक में मौजूद शांति समिति के सदस्यों को उनसे प्राप्त सुझावों को महत्वपूर्ण बताते हुये उन पर अमल करने का आश्वासन दिया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि त्यौहारों के दौरान शहर और जिले की फिजां बिगाड़ने अथवा शांति भंग करने की कोशिश करने वाले तत्वों पर पुलिस सख्ती से निपटेगी। बैठक में मौजूद राजपत्रित अधिकारियों को थाना स्तर पर शांति समिति की बैठकें आयोजित करने के निर्देश भी दिये बैठक में सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी एवं नगर पुलिस अधीक्षक तथा संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।



